नई कीमतें आज से यानि 1 सितंबर से लागू हो गई हैं। 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने यानी अगस्त में भी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।
दिल्ली में 1691.50 का सिलेंडर
अगस्त माह में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1652.50 रुपए हो गई थी। लेकिन आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 1691.50 रुपए हो गए हैं।
इंडियन ऑयल कंपनी (आईओसीएल) के मुताबिक नई कीमतें एक सितंबर से प्रभावी हैं। नई कीमतें प्रभावी होने के बाद कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपए और चेन्नई में 1817 रुपये से बढ़कर 1855 रुपए हो गई है।
राजस्थान में सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में
एक तरफ जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है तो दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने 68 लाख परिवारों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। यहां नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को 1 सितंबर से घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए के मिलेंगे। जिसका सीधा लाभ 68 लाख परिवारों को मिलेगा। इन परिवारों को गैस सिलेंडर की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।
बता दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों को दिया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 1 करोड़ 7 लाख से अधिक एनएफएसए परिवार और लगभग 70 लाख उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शन धारक हैं, जो पहले से ही सब्सिडी वाले सिलेंडरों का लाभ उठा रहे हैं।
तेल कंपनियों के अनुसार राजस्थान में 1 करोड़ 75 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। वर्तमान में 14.5 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपए का है, जबकि व्यावसायिक गैस सिलेंडर 1680 रुपए का है।
जुलाई में घटे थे दाम
जुलाई में तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। इस कटौती से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 30 रुपए कम हो गई थी, जिससे इसकी कीमत 1676 रुपए से घटकर 1646 रुपए रह गई थी।
जुलाई में हुई कटौती का असर अन्य शहरों पर भी पड़ा था और कोलकाता में कीमत 1787 रुपए से घटकर 1756 रुपये हो गई, चेन्नई में कीमत 1840.50 रुपए से घटकर 1809.50 रुपए हो गई और मुंबई में कीमत 1629 रुपए से घटकर 1598 रुपए हो गई थी।