दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत की मेजबानी में 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया है। जिसमें मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भी शामिल होने भारत पहुंचे थे। वहीं अब जी20 में हिस्सा लेने के बाद मॉरीशस के पीएम आज (सोमवार) से वाराणसी दौरे पर रहेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ का यह दौरान दो दिनों का है, जहां वो सोमवार सुबह 10 बजे के करीब वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
मिला जानकारी के मुताबिक प्रविंद्र जुगनाथ एयरपोर्ट से सीधा नदेसर स्थित होटल पहुंचेंगे। फिर वहां से शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्श करेंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
मॉरीशस पीएम प्रविंद जुगनाथ के दौरे को लेकर वाराणासी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं, साथ ही अपनी तैयारियों को भी पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि मॉरीशस पीएम कई लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अपने निजी दौर के दौरान नदेसर स्थित ताज होटल में आराम करने के बाद शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरा अर्चना करेंगे। इसके अलावा अगले दिन 12 सितंबर को अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर तक बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
आपको बता दें कि मॉरीशस पीएम प्रविंद जुगनाथ का यह तीसरा वाराणसी दौरा होगा। इससे पहले वो बीते साल 20222 अप्रैल में वाराणसी आए थे। उससे पहले जनवरी 2019 में वाराणसी आना हुआ था। मालूम हो कि मॉरीशस के पीएम प्रवींद जुगनाथ का बलिया से गहरा नाता है। उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले हैं।