केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को यूपी के कौशांबी और आजमगढ़ का दौरा करेंगें. इस दौरान गृहमंत्री ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगे और आजमगढ़ में 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम भी मौजूद रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक अमित शाह पहले कौशांबी जनपह पहुंचेगे, जहां वो ‘कौशाम्बी उत्सव 2023’ का उद्घाटन करेंगे और ग्रामसभा फसइया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वो यहां पर 117 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें से ज्यादा योजनाएं दलित उत्थान और दलित बस्तियों के लिए समर्पित होंगी. इन योजनाओं के जरिये बीजेपी की नजर आने वाले चुनावों में दलित वोटरों पर है. यहा रामकथा का भी एक कार्यक्रम रखा गया है. इसके बाद गृहमंत्री आजमगढ़ पहुंचेंगे जहां वो 4583 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और नामदारपुर में हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे.

कौशांबी में अमित शाह के आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे फसइया पहुंचेगे, जिसके बाद वो सबसे पहले शक्ति पीठ मां शीतला देवी की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद शाह फसइया मैदान पहुंचकर कौशांबी उत्सव का उद्घाटन करेंगे. यहां पर उनकी एक जनसभा भी है. अमित शाह करीब ढाई घंटे तक कौशांबी रहेंगे इसके बाद ढाई बजे वो आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

अमित शाह दोपहर करीब 3.55 मिनट पर आजमगढ़ के नामदार पुर पहुंचेंगे जहां वो संगीत के पुराने घरानों में शामिल हरिहरपुर घराने जाएंगे. यहां पर वो हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधार शिला रखेंगे. अमित शाह, आजमगढ़ में 4583 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय के साथ जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन, सड़कों का चौड़ीकरण, आवासीय विद्यालय, आजमगढ़ में रासेपुर तितरा मार्ग और बिलरियागंज से रौनापार सड़क निर्माण कार्य, लाटघाट सीएचसी, गौ संरक्षण केंद्र समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं.

दरअसल बीजेपी के लिए आजमगढ़ इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि विधानसभा चुनाव में यहां की सभी दस सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. हालांकि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ जरुर जीते हैं, लेकिन बीजेपी कोई गलती नहीं करना चाहती. बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights