यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे आज यानी 20 अप्रैल को जारी कर दिए जाएगे। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के करीब 52 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर छात्र अपने नतीजे देख सकेंगे।

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 22 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी।

आज यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम भी जारी हो जाएगा। इस बार देखना होगा कौन सा विषय स्टूडेंट्स का एग्रीगेट स्कोर बढ़ाएगा। पिछले साल भाषा विषय के साथ ही गणित, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान में भी परीक्षार्थियों को बेहतर नम्बर मिले थे। कुछ अंक की वजह से कई छात्र शहर की मेरिट सूची में आने चूक गए थे। छात्र मेरिट सूची में न आए पाएं हो लेकिन गणित और विज्ञान में बहुत अच्छे अंक मिलने से छात्रों के साथ ही स्कूल प्रबंधन और अभिभावक बेहद खुश थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights