मेष : सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, सफलता साथ देगी, मगर बाद में समय कमजोर बनेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना ठीक रहेगा।
वृष: सितारा दोपहर तक कमजोर, इसलिए विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है, मगर बाद में जनरल हालात कुछ सुधरेंगे।
मिथुन : सितारा दोपहर तक बेहतर, इरादों में मजबूती, धार्मिक कामों में रुचि मगर बाद में समय मुश्किलों-परेशानियों वाला बनेगा।
कर्क : सितारा दोपहर तक जनरल कामों में कामयाबी देने तथा मान-इज्जत देने वाला, मगर बाद में सोच-विचार में नैगेटिविटी बढ़ने की आशा।
सिंह: दोपहर तक सितारा आपको हिम्मती, प्रभावी तथा कामकाज में व्यस्त रखने वाला, मगर बाद में उलझनें-बाधाएं सिर उठा सकती हैं।
कन्या : सितारा दोपहर तक आमदन वाला, हर फ्रंट पर आप हावी, प्रभावी रहेंगे, मगर बाद में घटिया साथी आपके खिलाफ अपनी शरारतें बढ़ा सकते हैं।
तुला : दोपहर तक कामकाजी कामों की दशा बेहतर, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में अर्थ तंगी महसूस होगी।
वृश्चिक: जनरल सितारा परेशानियां देने, मन को उचाट रखने वाला, मन को बेकार कामों की तरफ भटकाने वाला, इसलिए उस पर जब्त रखें।
धनु : सितारा दोपहर तक व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, आपके कारोबारी यत्न सिरे चढ़ेंगे मगर बाद में उलझनों-मुश्किलों के उभरने का डर।
मकर: सितारा दोपहर तक सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी।
कुम्भ : जनरल सितारा सुदृढ़, मोरेल बूस्टिंग बनी रहेगी, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में समय सरकारी कामों के लिए मुश्किलों वाला बनेगा।
मीन: सितारा दोपहर तक सेहत के लिए ठीक नहीं, वैसे भी हर तरह से समय निराशा वाला रहेगा, मगर बाद में सोच पर नैगेटिविटी बढ़ेगी।