मेष : टीचिंग, कोचिंग, पर्यटन, कंसलटैंसी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, ब्यूटीफिकेशन के कामकाज के साथ जुडे़ लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, अपने खुशदिल तथा जिंदादिल मन के कारण आपको हर काम सहल दिखेगा।
मिथुन: खर्चों का जोर मगर अच्छा पहलू यह है कि अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होंगे, सफर भी नुकसान तथा परेशानी वाला होगा।
कर्क : सितारा धन लाभ वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी हटेगी।
सिंह: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर भी साफ्ट तथा कंसिडरेट रहेंगे, शत्रु चाह कर भी आपको परेशान न कर सकेंगे।
कन्या : किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इज्जत मान की प्राप्ति।
तुला : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान लिमिट में करना सही रहेगा, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर भी मधुरता तथा तालमेल बना रहेगा।
धनु : किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां, मुश्किलें बढ़ने का डर, सफर भी टाल दें।
मकर: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कुम्भ : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बाधाओं, मुश्किलों पर आपका कंट्रोल बढ़ेगा।
मीन: बड़े लोगों के साथ मेलजोल फ्रूटफुल रहेगा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, दुश्मन भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।