मेष : न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें क्योंकि वे अपनी घटिया हरकतों से कभी बाज न आएंगे।

वृष: संतान साथ देगी तथा आपकी किसी समस्या को संवारने में इंस्ट्रुमेंटल रह सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति, सफर भी ठीक रहेगा।

मिथुन: प्रॉपर्टी के किसी काम को हाथ में लेने पर पॉजीटिव नतीजा बरामद होने की आशा, जनरल तौर पर आप हावी-प्रभावी रहेंगे।

कर्क : बड़े लोगों के रुख में सॉफ्टनैस आपके किसी काम को संवारने में हैल्पफुल हो सकती है, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।

सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी रहने का डर।

तुला :  जनरल सितारा कमजोर इसलिए अपने आपको पंगों, झमेलों, पेचीदगियों से बचा कर रखें, नुकसान की भी डर।

वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

धनु : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मकर: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको दूसरों पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, मनोबल-पैठ भी बनी रहेगी।

कुम्भ : सितारा सेहत के लिए ढीला इसलिए अटैंटिव रहकर खान-पान करें, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना जरूरी होगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights