मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा सुदृढ़, कामयाबी भी साथ देगी, मगर शुरू हो गई साढ़सती के कारण आपको अपने आपको झमेलों से बचाकर रखना होगा।

वृष: आम सितारा कमजोर, किसी न किसी झमेले, पेचीदगी के जागने का डर रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

मिथुन : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, प्लाई, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत- मान की प्राप्ति।

कर्क : सरकारी, गैर सरकरी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी मेहरबान तथा साॉफ्ट रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।

सिंह: किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मगर ढैया सेहत को बिगाड़ने वाला है, एहतियात रखें।

कन्या : सेहत के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा, मगर कारोबारी कामों की दशा संतोषजनक, सफलता भी साथ देगी।

तुला : आम सितारा सुढृढ़ जो आपको दुश्मनों पर हावी, प्रभावी रखेगा, अर्थ तथा कारोबारी दशा भी सुखद, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

धनु : संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी, संतान के सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को संवारने में हैल्प मिलेगी।

मकर: अदालत में जाने या किसी अदालती काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, कामकाजी भागदौड़ भी बनी रहेगी।

कुम्भ : मित्र तथा कामकाजी साथी साथ देंगे और आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मीन: व्यापार कारोबार के कामों में लाभ, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights