मेष : सितारा दोपहर तक बेहतर, यत्न करने पर कोई उद्देश्य-प्रोग्राम हल होगा, मगर बाद में समय विपरीत हालात बनाने वाला बनेगा।

वृष: कोशिशों प्रोग्रामों को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति मगर सितारा सेहत को बिगाड़ने तथा पांव को फिसलाने वाला है।

मिथुन : दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मगर बाद में समय कामयाबी देने, दुश्मनों को कमजोर करने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला।

कर्क : सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में भागदौड़ करने की क्षमता तथा व्यस्तता बनी रहेगी।

सिंह: सितारा कामकाज की दशा बेहतर रखने तथा कारोबारी टूरिंग का अच्छा रिजल्ट देने वाला, आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।

कन्या : सितारा दोपहर तक एहतियात परेशानी वाला, नुकसान तथा धन हानि का भी डर बना रहेगा, मगर बाद में हर मोर्चा पर हालात सुधरेंगे।

तुला :  सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार के काम संवारने तथा हर मोर्चा पर बेहतर हालात रखने वाला, मगर बाद में कोई भी यत्न शुरू करने के लिए समय कमजोर बनेगा।

वृश्चिक: सितारा दोपहर तक राजकीय कामों में आपकी पैठ, छाप बनाए रखने वाला होगा, फिर बाद में कारोबारी कामों की दशा सुधरेगी।

धनु : आम सितारा मजबूत जो हर मोर्चा पर आपको कामयाबी देने तथा कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, मनोबल भी हाई रहेगा।

मकर: सितारा दोपहर तक पेट को अपसैट रखने तथा मुश्किलों को बनाए रखने वाला मगर बाद में समय बेहतर बनेगा, इरादों में कामयाबी देगा।

कुम्भ : सितारा दोपहर तक बेहतर, यत्न करने पर कोई उद्देश्य-प्रोग्राम सुलझेगा मगर बाद में खान-पान संभल-संभाल कर करने की जरूरत होगी।

मीन: सितारा दोपहर तक ढीला, मन किसी न किसी कारण अशांत, परेशान रहेगा, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights