मेष : यत्न करने पर कोई प्रोग्रामिंग, प्लानिंग सिरे चढ़ेगी, इरादों में मजबूती, अर्थ मोर्चे पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: पानी तथा बाई वस्तुओं को लिमिट में इस्तेमाल करें, मौसम का एक्सपोइजर भी तबीयत को अपसैट तथा डिस्टर्ब रख सकता है।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ बेहतरी जरूर होगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साॅफ्ट रहेंगे।

कर्क : मन के किसी अज्ञात डर में लिप्त रहने के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने और उसे उसके टार्गेट तक पहुंचाने की हिम्मत न कर सकेंगे।

सिंह: आम तौर पर आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, स्कीमें-प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी।

कन्या : जमीनी-जायदादी कामों के लिए सितारा चूंकी सुदृढ़ है, इसलिए इस मोर्चे पर किया गया कोई यत्न अच्छा रिजल्ट देगा।

तुला : आम सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, मगर किसी समय अचानक कोई प्रॉब्लम उभर सकती है।

वृश्चिक:  सितारा व्यापार, कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।

मकर: उलझनों, झगड़ों, झमेलों से आपको निपटना पड़ सकता है, इसलिए हर फ्रंट पर सचेत रहें, सफर भी न करें।

कुम्भ : टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, डिजाइनिंग, टूरिज्म कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मीन: किसी अफसर के साॅफ्ट रुख के कारण न सिर्फ सरकारी कामों में आपकी पैठ ही बढ़ी रहेगी बल्कि कोई बाधा-मुश्किल भी हटेगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights