मेष : सितारा शाम तक कारोबारी कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर बाद में समय परेशानियों तथा मुश्किलों वाला बनेगा।

वृष: सितारा शाम तक कामयाबी देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला किन्तु बाद में समय कारोबारी प्लानिंग का फ्रूटफुल नतीजा देने वाला।

मिथुन : आप आमतौर पर हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, विरोधी आपकी पकड़ में रहेंगे, अर्थ दशा भी ठीकठाक रहेगी। 

कर्क : सितारा शाम तक पेट के लिए कमजोर, पानी का इस्तेमाल भी मर्यादित करें, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

सिंह: सितारा शाम तक कारोबारी कामों को बेहतर रखने वला, इज्जत-मान की प्राप्ति, किन्तु बाद में समय पेट के लिए ढीला बनेगा।

कन्या : सितारा शाम तक मन को टैंस, परेशान तथा डावांडोल रखेगा, मनोबल में भी टूटन रहेगी, मगर बाद में अर्थ दशा सुधरेगी।

तुला : सितारा शाम तक बेहतर, इरादों में मजबूती, नेक कामों में ध्यान मगर बाद में समय ढीला बनेगा, फिक्र परेशानी बढ़ेगी।

वृश्चिक: सितारा शाम तक आम तौर पर आपको प्रॉपर्टी के कामों में सफल रखेगा, फिर बाद में प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में सुधार होगा।

धनु : शाम तक कामकाजी साथी आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे, विरोधी भी निस्तेज से रहेंगे।

मकर: सितारा शाम तक व्यापारिक कामों के लिए आपके यत्नों का अच्छा रिजल्ट देने वाला, फिर बाद में भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी। 

कुम्भ : सितारा शाम तक अर्थ दशा बेहतर रखेगा, कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा नतीजा देगी बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी। 

मीन: सितारा कामकाजी कामों को सही रखने वाला, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान, प्रभाव, दबदबा भी बना रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights