मेष : अपने यत्नों, प्रोग्रामों, प्लानिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, धार्मिक कामों में रुचि, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृष: पेट के मामले में सावधानी रखनी जरूरी, हानि परेशानी का भी डर, अपने आपको झमेलों, पेचीदगियों से भी बचाकर रखें।
मिथुन : कारोबारी कामों के लिए सितारा अच्छा, सफलता साथ देगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच अपरोच रहेगी।
कर्क : जिन विरोधियों का आपने कभी कुछ बिगाड़ा न होगा वे भी आपके विरोधी शिविर में खड़े नजर आ सकते हैं।
सिंह: आम सितारा मजबूत, इरादों में मजबूती, मनोबल पैठ बनी रहेगी मगर पांव फिसलने तथा चोट लगने का डर रहेगा।
तुला : मित्रों के साथ मेल मिलाप फ्रूटफुल, कामकाजी साथी सहयोग करेंगे तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे।
कन्या : चूंकि प्रापर्टी के कामों के लिए सितारा अच्छा है इसलिए किसी पैंडिंग पड़े काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा।
वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी लाभप्रद।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, समय सफलता वाला, शुभ कामों में ध्यान, आमतौर पर हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
मकर: सितारा खर्चों वाला, खर्चों के कारण अर्थ दशा तंग रह सकती है सफर भी टाल देना सही रहेगा।
कुम्भ : टीचिंग, कोचिंग मैडिसन, टूरिज्म कंसल्टेंसी, प्रकाशन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मीन: किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण कोई सरकारी समस्या सुलझ सकती है, विरोधी भी सम्मुख ठहर न सकेंगे।0