गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगे। आज सीएम रामनगरी अयोध्या में आएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। वह आज सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगें। जहां पर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी उनका स्वागत एवं अभिनन्दन करेंगे। इसके बाद उनका हेलीकॉप्टर सुबह 930 बजे रामकथापार्क के सामने स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। वह रामलला के दर्शन करेंगे और अयोध्या के लोगों को एक बड़ी सौगात देंगे।
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री आज अयोध्या आएंगे। सुबह 930 बजे रामकथापार्क के सामने स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह रामनगरी से लगे तिहुरा, शाहनवाजपुर एवं बरहटा ग्राम की जमीन देखने जाएंगे। इसी जमीन पर नव्य अयोध्या के साथ रामनगरी में विभिन्न प्रदेशों के अतिथि गृह निर्मित किए जाने के लिए भूमि आवंटित की जानी है। वह यहां अपने राज्य गुजरात के लिए अतिथि गृह की जमीन देखेंगे। इसके बाद वह अयोध्या में गुजरात टूरिज्म के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यालय सिविल लाइन स्थित नगरनिगम कार्यालय के सामने स्थित है। फिर भूपेंद्र पटेल रामलला एवं हनुमानगढ़ी में स्थापित बजरंगबली का भी दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे उनकी वापसी होगी।
वहीं, अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समय-समय पर मंदिर के निर्माण की तस्वीरें जारी करता रहता है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में फर्श पर नक्शाशी का काम चल रहा है। वहीं, राम मंदिर पर अब तक खर्च हुए पैसों की जानकारी मिली है। मंदिर के निर्माण में अब तक 900 करोड रुपये खर्च हो चुके हैं। जबकि 3000 करोड़ रुपये अभी भी राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते में सुरक्षित हैं। राम मंदिर के गर्भगृह में अगले साल 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर का निर्माण 2025 तक पूर्ण होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। इसकी पूरी व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के हाथों में होगी। लेकिन, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले उनके सामने अक्षत चावल का पूजन होगा और उस पूजित अक्षत को भारत के 5 लाख गांव तक भेजा जाएगा।