फरीदपुर कस्बे के फर्रखपुर मोहल्ले में दंपती और तीन बच्चों की कमरे में जलकर मौत के मामले की अभी जांच जारी है। पुलिस ने शुक्रवार को कई लोगों से पूछताछ की। सीन रिक्रिएशन के लिए इंस्पेक्टर फरीदपुर जल्द अधिकारियों को पत्र लिखेंगे। वहीं मंगलवार को अग्निशमन विभाग भी अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप देगा, जिससे कुछ स्थिति साफ हो सकेगी।
बता दें कि 28 जनवरी को मोहल्ले के अजय गुप्ता, अनीता गुप्ता और उनके तीन बच्चे कमरे में जलकर राख हो गए थे। इस घटना को पुलिस शुरू से ही हादसा बता रही है। पुलिस के पास कमरे में अंदर से कुंडी न होने के अलावा कोई अन्य तर्क नहीं है। उधर परिजनों ने अब तक अनीता का मोबाइल नंबर पुलिस को नहीं सौंपा है ताकि कॉल हिस्ट्री निकाली जा सके। इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक सिंह ने बताया कि घटना कैसे हुई। इसका सीन रिक्रिएशन कराने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखेंगे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अजय बीड़ी या सिगरेट भी नहीं पीता था, जिससे आग लगने की संभावना हो। अब सवाल है कि तो कमरे में आग कैसे लगी।
पुलिस ने शुक्रवार को अजय के साढू सोनू से भी पुलिस ने पूछताछ की। इससे पहले राजेन्द्र गुप्ता समेत अन्य लोगों से पूछताछ हो चुकी है। पुलिस के अनुसार सभी के बयानों में अंतर है। अभी कुछ और लोगों से पूछताछ की जाएगी।
इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक सिंह, ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सभी के बयानों में कुछ अंतर है। अब घटना का सीन रिक्रिएशन कराने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।