सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) का खाता भी नहीं खुल सकेगा। जिले के बसरेहर विकास खंड के कृपालपुर गांव में आयोजित बंजारा महारैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह विधानसभा चुनाव में सपा को 47 सीटों से 122 सीटों तक पहुंचा सकते हैं तो संसदीय चुनाव में जीरो नंबर तक पहुंचाने में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि सैफई के पास ही एक बस्ती में बंजारों की हालत बेहद खराब है, सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में सैफई महोत्सव जैसे आयोजनों में करोड़ों रुपए बर्बाद किए। अगर वे इस धन को बंजारों की हालत पर खर्च करते, तो आज बंजारों की भी हालत बहुत ही बेहतर होती।

सुभासपा नेता ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया है। बिहार में लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। दिल्ली में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की लड़ाई जोरदारी से लड़ रही है लेकिन ओमप्रकाश राजभर बंजारों के बेटे बेटियों का उत्थान करने में जी जान से जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम अपनी ताकत ना तो सपा, बसपा को दिखा रहे हैं केवल गुलामों को गुलामी का एहसास करवा रहे हैं। 2024 के चुनाव में हम इस समय एनडीए के साथ हैं, सीट बटेंगी मिलेगी तो हम अपने दल के लिए तीन प्रतिशत सीट मांगेगे।

अयोध्या मंदिर पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मंदिर में जाने के लिए किसी न्योता की जरूरत नहीं होती है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म विरोधी बयानों को लेकर के सुभासपा चीफ ने कहा कि ‘‘ जाको प्रभु दारुण दुख दीना ताकि मति पहले हर लीना।” अखिलेश यादव उनसे बुलवा रहे हैं, जो समाजवादी पार्टी को खत्म करने में लगे हैं। राजभर ने कहा कि सपा के लोग सिर्फ वोटर को बढ़ाने के लिए क्रिमिनल एक्ट के बारे में झूठ बोल रहे हैं पहले उसको पढ़ ले, वह राज्यसभा सांसद है तो फिर क्यों कानून को पास होने दिया है।

उन्होंने बसपा और कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि  21 साल की लड़ाई में हमने बसपा को एक सीट और कांग्रेस को दो सीटों पर ला दिया है जबकि हमारी पार्टी के आज छह विधायक है। अब समाजवादी पार्टी को ठिकाने पर लगाना ही मुख्य मकसद है।” ओमप्रकाश राजभर ने गरीबों मजदूरों की वकालत करते हुए कहा कि पंजाब,दिल्ली में जब घरेलू बिल माफ हो सकता है तो फिर उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकता है। घरेलू बिजली बिल माफ करने की लड़ाई लड़ रहा हूं। बिजली मंत्री अरविंद शर्मा से बात चल रही है। जो मां बाप अपने बेटे बेटियो को स्कूल नहीं भेजेंगे उनको जेल भेजने का कानून बनना चाहिए।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights