आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क के किनारे अपनी गाडी खड़ी करके स्टेपनी बदल रहा था तभी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना 256 किलोमीटर पॉइंट पर हुई।
घायलों में गाजियाबाद के दीनदयाल पुरी नंदग्राम की शांति (लक्ष्मीकांत की पत्नी), निर्मला (लाल बाबू की पत्नी), लाल बाबू (जागेश्वर के पुत्र), मंटोरी देवी (महेश की पत्नी), रति कला देवी (चंदेश्वर कामत की पत्नी) और देव कुमार (जगदेव के पुत्र) शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया। घायलों को नजदीकी सामुदयिक अस्पताल भेजा गए और उसके बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया।