आगरा के कस्बा शमसाबाद अंतर्गत धिमश्रीविद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार की है और इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धिमश्री गांव के पास शमसाबाद-फतेहाबाद मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।
सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), शमसाबाद गिरीश कुमार, उप जिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार और अधिशासी अभियंता मृत्युंजय पाठक मौके पहुंचे तथा मुआवजे का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
अधिकारियों ने बताया कि बास बल्ले गांव निवासी राजबहादुर उर्फ खिल्लो धिमश्री विद्युत उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी था और नलकूप की लाइन जोड़ने गया था तथा जैसे ही वह खंभे पर चढ़ा तो उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी। वहीं मामले में थाना शमसाबाद में तहरीर दी गयी है।