समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान को बचाने और अपने हक, सम्मान, अधिकार के लिए समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज एकजुट हो रहा है. सपा मुख्‍यालय से मंगलवार को जारी एक बयान में यादव ने सत्‍तारुढ़ बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ”बीजेपी दलितों, पिछड़ों के हक और आरक्षण को छीन रही है, बहुजन समाज को अपमानित कर रही है.”

उन्‍होंने दावा किया, ”इस बार बहुजन समाज को भरोसा है कि समाजवादी सबको जोड़कर बीजेपी का मुकाबला करेगी और भाजपा को करारी शिकस्त देगी. लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान को बचाने और अपने हक, सम्मान, अधिकार के लिए बहुजन समाज, समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट हो रहा है.” यादव ने कहा, ”नगर निकाय चुनाव में जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कूड़े के ढेर, गंदगी, बढ़े गृह कर, जल कर और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ वोट देकर बीजेपी को हराएगी.”

सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि ”जनता शहरों में बीजेपी की अव्यवस्था से त्रस्त है. सफाई व्यवस्था न होने से शहरी क्षेत्रों में डेंगू, टाइफाइड समेत तमाम बीमारियों से आम जनता परेशान रही है. इन तमाम दिक्कतों के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. बीजेपी ने स्मार्ट सिटी के नाम पर नगरों की जनता को धोखा दिया है.” उन्होंने कहा कि कहा कि निकाय चुनाव में जनता बीजेपी से इन सबका हिसाब लेगी.

इससे पहले सोमवार को रायबरेली में सोमवार को कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक समारोह में बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा था, ”हम बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. हम बहुजन समाज में सेंध लगाने नहीं, बहुजन समाज को बांधने वाले हैं.” बता दें कि बीते कुछ दिनों में बीएसपी और सपा के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights