सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। आगामी कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक , सहारनपुर रेंज अजय कुमार साहनी और आईएमए सहारनपुर के चिकित्सको के द्वारा एक गोष्ठी की गई ।गोष्ठी में पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए आईएमए सहारनपुर द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान निम्न सुविधाओं को देने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया-
1-सभी उम्र के कांवड़ यात्रियों को निशुल्क इमरजेंसी चिकित्सा परामर्श सभी चिक्तिसको के क्लीनीक और अस्पतालों में दिया जाएगा।
2-आवश्यक जांचे निशुल्क की जायेगी।
3-प्राथमिक उपचार के बाद यदि हायर सेंटर रेफर करना हो तो उसकी व्यवस्था की जाएगी।
4-दवाईयों की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
5-कावंड़ यात्रा के दौरान शहर के निजी अस्पतालों में रोस्टर बनाकर कुछ बेड गंभीर मरीजो के लिए रिजर्व रखे जाएंगे।

कांवड़ यात्रा में आईएमए की चिकित्सक टीम के कॉर्डिनेटर इस प्रकार से है, जिनकी सूचना पुलिस कावड़ कंट्रोल रूम के माध्यम से भी दी जा सकती है –

डॉ कलीम अहमद
(एम ड़ी फिजिशियन)
डॉ सौम्य जैन
(एम ड़ी ,फिजिशियन)
डॉ प्रवीण शर्मा
(एम ड़ी, फिजिशियन)
डॉ राहुल सिंह
(एम एस-हड्डी रोग विशेषज्ञ)
डॉ उत्कर्ष
(एम डी-हड्डी रोग विशेषज्ञ)
डॉ महेश चंद्रा
(त्वचा रोग विशेषज्ञ)
डॉ रविन्द्र राणा
(एम ड़ी-त्वचा रोग विशेषज्ञ)
डॉ मोहन सिंह
(एम एस-नाक कान गला रोग विशेषज्ञ)
डॉ उदयराज
(एम ड़ी -पैथोलॉजी)
डॉ रेणु शर्मा
(एम ड़ी-पैथोलॉजी)
डॉ ममता पांडे
(एम ड़ी-पैथोलॉजी)
डॉ संदीप गर्ग
(एम एस -सर्जन)
डॉ अमित पाण्डे
(एम एस- सर्जन)
डॉ रविकान्त निरंकारी
(एम ड़ी-बाल रोग विशेषज्ञ)
डॉ रिक्की चौधरी
(एम ड़ी -बाल रोग विशेषज्ञ)

आईएमए कांवड़ चिकित्सा टीम के संपर्क सूत्र इस प्रकार से है।
9837072447
8395000044
7500774000

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights