महाकुंभ में चर्चित हुए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार ‘डिबेट’ कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आये, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की।
धरने पर बैठे बाबा
‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शिकायत की चिट्ठी
बाबा की शिकायत की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आईआईटीयन बाबा का आरोप है कि नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में टीवी डिबेट शो में हिस्सा लेने पहुंचे, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। बाबा ने बताया कि उन्हें अचानक घेर लिया गया और धक्का-मुक्की की गई। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की और सीधे पुलिस चौकी के सामने जाकर धरने पर बैठ गए। बाबा का कहना है कि न्यूज़रूम में मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया और उनके साथ मारपीट की। यह सब होने के बाद आईआईटीयन बाबा ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने साथ हुई पूरी घटना को बताया। वहीं, इस घटना को लेकर बाबा के समर्थकों में नाराजगी है और सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर बहस कर रहे हैं।
