एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि सलीका है मुझमे। खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमें’। रोशन सोढ़ी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सच जल्द ही सबके सामने होगा, न्याय मिलेगा’। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के समर्थन में लोग उतर आए।
लोग उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं हाल ही में इन आरोपो पर शो में ‘भिड़े’ की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदावरकर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान मंदार चंदावरकर ने कहा ‘मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया। मैं अभी भी सोच में हूं। मैं यह भी नहीं जानता कि इन दोनों के बीच में क्या हुआ है।’
इसके बाद जब मंदार से पूछा गया कि क्या सेट पर पुरुष प्रधान व्यवहार किया जाता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘यहां पर पुरुष प्रधान मानसिकता नहीं है बल्कि यहां लोगों को स्वस्थ और खुशी का वातावरण मिलता है। अन्यथा यह शो 15 साल तक नहीं चलता।’
आगे मंदार ने कहा कि ‘मुझे आश्चर्य भी हो रहा है और इस बात का बड़ा दुख भी है कि इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और इतने सालों का इंतजार करने के बाद ये क्यों कहा जा रहा है।’
मंदार चांदवडकर आगे कहते हैं कि ‘एक सीरियल में कई सालों तक काम करने वाले लोगों के विचार अलग हो सकते हैं। डिफरेंस ऑफ ओपिनियन की वजह से आपस में विवाद हो सकते हैं लेकिन इस तरह के इल्जाम नहीं लगाए जा सकते।’