टीवी दुनिया का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 साल से लोगों को हंसा रहा है और लोगों के दिलो पर राज कर रहा है। शो दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुका है कि लोग इस शो को अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानते हैं, लेकिन अब शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि शो ‘मिसेज सोढ़ी’ का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने लगाए हैं। अब आरोप लगाने के बाद जेनिफर सामने आई हैं।
जेनिफर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि ‘मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझो।’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि सलीका है मुझमे। खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमें’। रोशन सोढ़ी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सच जल्द ही सबके सामने होगा, न्याय मिलेगा’। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के समर्थन में लोग उतर आए।

लोग उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं हाल ही में इन आरोपो पर शो में ‘भिड़े’ की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदावरकर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान मंदार चंदावरकर ने कहा ‘मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया। मैं अभी भी सोच में हूं। मैं यह भी नहीं जानता कि इन दोनों के बीच में क्या हुआ है।’

इसके बाद जब मंदार से पूछा गया कि क्या सेट पर पुरुष प्रधान व्यवहार किया जाता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘यहां पर पुरुष प्रधान मानसिकता नहीं है बल्कि यहां लोगों को स्वस्थ और खुशी का वातावरण मिलता है। अन्यथा यह शो 15 साल तक नहीं चलता।’

आगे मंदार ने कहा कि ‘मुझे आश्चर्य भी हो रहा है और इस बात का बड़ा दुख भी है कि इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और इतने सालों का इंतजार करने के बाद ये क्यों कहा जा रहा है।’

मंदार चांदवडकर आगे कहते हैं कि ‘एक सीरियल में कई सालों तक काम करने वाले लोगों के विचार अलग हो सकते हैं। डिफरेंस ऑफ ओपिनियन की वजह से आपस में विवाद हो सकते हैं लेकिन इस तरह के इल्जाम नहीं लगाए जा सकते।’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights