बीते सप्ताह के गुरुवार को झांसी में असद और गुलाम के एनकाउंटर होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस, मीडिया और पब्लिक में हलचल मच गई थी। डीएम झांसी की ओर से इस एनकाउंटर के जांच के आदेश भी दिए गए थे। पूरे एनकाउंटर की जांच कर रहे सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों को सूचना जारी की थी। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि किसी के पास इस एनकाउंटर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो साझा कर सकते हैं। एक सप्ताह पूरा बीत जाने के बाद भी कोई भी सामने नहीं आया है।
असद और गुलाम के एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा डैम के पास हुए थे। 13 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया था। इसके अगले दिन डीएम रविंद्र कुमार ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। जिसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव को दी गई थी। अंकुर श्रीवास्तव ने एक पत्र जारी करके घटना से संबंधित जानकारी रखने वाले लोगों से पेश होकर अपने पक्ष को रखने की बात कही थी। लेकिन लोग सामने आना नहीं चाह रहे हैं। तभी घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई नहीं आया।
घटना वाले दिन डैम पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसके अलावा आस-पास के खेतों की कटाई भी हो रही थी। कई लोगों ने मीडिया के कैमरे पर घटना की जानकारी भी दी है। लेकिन जांच अधिकारी के सामने कोई भी पेश नहीं हो रहा है।
पूरे मामले के बारे में सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव का कहना है कि अब तक घटना से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए कोई नहीं आया है। फिलहाल एसटीएफ और पुलिस द्वारा बड़ागांव थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। इसी आधार पर सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। सबूतों के आधार पर जांच रिपोर्ट को कंप्लीट किया जाएगा।