यूपी के इटावा जिले में एक पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की गई।
बताते दें कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा शमशेर खान का है। यहां गुलफाम नाम के व्यक्ति ने अपनी 30 साल की पत्नी फरीन के ऊपर बाँके से हमला कर दिया। जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने आरोपी युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली इलाके में फरीन नाम की महिला की उसके पति ने हत्या कर दी। मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि महिला के पति को शक था कि उसकी पत्नी का चक्कर उसके भतीजे के साथ में चल रहा है और उसके साथ में उसकी पत्नी कहीं चली गई थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और उसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के ऊपर बांके से तीन-चार बार सर पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की वजह भी बताई। फिलहाल में महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है।