सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप को एसटीएफ ने हाल ही में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह करवाई अवैध शस्त्र लाइसेंस मामले में हुई है। इस मामले में अब माफिया मुख्तार की भी गर्दन फंसती नजर आ रही है। सपा विधायक के साले ने जिसे ऐड्रेस पर नागालैंड से अवैध शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर कराया था वह माफिया मुख्तार के दारुल शफा स्थित सरकारी आवास का था। इस मामले में अब एसटीएफ माफिया से बांदा जिले में पूछताछ करेगी।
सपा विधायक अभय सिंह के साले को एसटीएफ ने अवैध शस्त्र लाइसेंस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके लाइसेंस की जांच और संदीप से पूछताछ के बाद इस लाइसेंस के हेरफेर में माफिया मुख्तार अंसारी का भी कनेक्शन साफ तौर पर सामने आया है, जिसके बाद अब एसटीएफ उससे पूछताछ करेगी।
अवैध शस्त्र लाइसेंस के सिंडिकेट और मुख्तार की इसमें क्या भूमिका थी इन सब की जांच के लिए अब एसटीएफ मुख्तार अंसारी से बांदा जेल में पूछताछ करेगी। इसके लिए जल्द ही एसटीएफ कोर्ट में आवेदन करेगी कि उसे पूछताछ की अनुमति दी जाए।
संदीप सिंह को जिस फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में जेल भेजा गया है। वह लाइसेंस नागालैंड के एक वयक्ति का निकला जिसपर संदीप सिंह की फर्जी तरीके से फोटो और नाम लिखा गया था। इस शस्त्र लाइसेंस को हजरतगंज स्थित दारुलशफा 107 बी के पते पर ट्रांसफर किया गया था जो उस समय विधायक रहे मुख्तार अंसारी को आवंटित था। ऐसे में उनकी भूमिका इस मामले में संदिग्ध है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights