उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली इलाके में मंगलवार को बिना वैध दस्तावेज के भारत में घुसने की कोशिश करने के आरोप में एक उज़्बेक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
सोनौली स्थित आव्रजन जांच चौकी अधिकारी आर. मजूमदार ने बताया कि नेपाल से भारत में दाखिल हो रही उज्बेकिस्तान की निवासी दिलबर राखीमोवा (31) को नियमित जांच के लिए रोका गया था। उसके पास उज्बेकिस्तान का पासपोर्ट था लेकिन भारतीय वीजा नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि बिना वैध वीजा के भारत में दाखिल होने के आरोप में उज्बेक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मजूमदार ने कहा कि मामला दर्ज करके खुफिया ब्यूरो को सूचित कर दिया गया है।