साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं और आंध्र प्रदेश की पुलिस ने एक्टर के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है। अब इस खबर के सामने आने के बाद उनके तमाम चाहने वाले फैंस परेशान हो गए हैं। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

दरअसल, अल्लू अर्जुन के दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक शिल्पा रवि इस बार भी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ऐसे में उनके चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक्टर अपने दोस्त को सपोर्ट करने पहुंचे। लेकिन उनके आने के बाद विधायक के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।

विधायक के घर के बाहर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। जिससे स्थिति खराब हो सकती थी। लेकिन आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लागू की गई थी। इसके बावजूद एक्टर ने भीड़ को जमा होने दिया और ऐसे में पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।

अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सिल्पा रवि चंद्रा ने RO Nandyal की अनुमति के बिना अल्लू अर्जुन को घर पर न्योता दिया था। जबकि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि ये पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है। इतना ही नहीं इन सबके बावजूद अल्लू अर्जुन ने विधायक के घर के बाहर फैंस का अभिवादन किया और वह भारी भीड़ से घिरे हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं अल्लू अर्जुन ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैं यहां अपनी मर्जी से आया हूं। मेरे दोस्त चाहे वे किसी भी क्षेत्र में हों, अगर उन्हें मेरी मदद की जरूरत होगी तो मैं आगे आकर उनकी मदद जरूर करूंगा। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहा हूं।” बता दें कि, आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा और लोकसभा की एकसाथ वोटिंग होगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights