शामली। जनपद को अपराध मुक्त जनपद बनाने एवं जनपद वासियों को भय मुक्त वातावरण देने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस प्रशासन के पेंच कसते हुए एनबीडब्ल्यू,वारण्टी,वांछित को सलाखों की हवा खिलाने के निर्देश दिए हुए है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अलग अलग मुकदमों में फरार चल रहे 11 वांछितो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वांछितो की पहचान जोगेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव बिडौली थाना झिंझाना, बब्लु पुत्र बिजेन्द्र निवासी गांव केरटू थाना झिंझाना, पारस पुत्र अश्वनी उर्फ बिट्टु निवासी गांव केरटू थाना झिंझाना, विनोद पुत्र पाला निवासी गांव रजाकनगर थाना झिंझाना, लिल्लू उर्फ सतीश पुत्र बरसू निवासी इरसादपुर थाना थानाभवन, अमित पुत्र अशोक निवासी देवीपुरा थाना थानाभवन, शाहिद उर्फ सईद पुत्र बूबा उर्फ बोबा निवासी गांव हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन, धर्मवीर पुत्र भागमल निवासी गांव आल्दी थाना कांधला, वकील पुत्र अल्लारखा निवासी मौहल्ला मोलानान कस्बा व थाना कांधला, इमरान पुत्र नाजर निवासी गांव बराला थाना कैराना एवं अब्बुजर पुत्र सादिक निवासी बन्तीखेडा थाना बाबरी जनपद शामली के रूप में हो पाई हैं।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिरों को कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।