प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण अशोक सिंघल के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। मौर्य ने विकास खंड मांधाता क्षेत्र के वीरसिंहपुर पूरे बसावन में सिंघल की मूर्ति का अनावरण करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘अयोध्या में श्रीराम का मंदिर का निर्माण अशोक सिंघल के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।”
सिंघल राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रहे और मौर्य का नाम उनके ख़ास सहयोगियों में शामिल है। केशव मौर्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “आज प्रतापगढ़ में महान हिंदुत्व पुरोधा, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ एवं हम सभी के प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष परमपूज्य अशोक सिंघल जी की प्रतिमा का अनावरण कर गण मान्य जनों को संबोधित किया।” उप मुख्यमंत्री ने कहा, “मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने (सिंघल) जो आंदोलन शुरू किया, उससे उन्हें पूरे विश्व में जाना जाता है।” आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।
गौरतलब है कि राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।