महाराजगंज जिले से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन में हरैया सीएचसी के सामने बुधवार की देर रात किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में सवार सभी लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर को रिजवान अली पुत्र रजाक अली ग्राम पड़री खुर्द थाना चौक बाजार जिला महाराजगंज चला रहे थे।
सूचना पर हरैया पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी हरैया भेजवाया। जहां पर डॉक्टर ने 60 वर्षीय बिंद्रावती पत्नी स्वर्गीय प्यारे ग्राम पड़री खुर्द थाना चौक बाजार, जिला महाराजगंज को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा महेंद्र पुत्र दसई,जोखू यादव पुत्र जीउत, फूलमती पत्नी भागवत, कमलावती पत्नी हरि, संगम पुत्र सरवन को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।श्याम सुंदरी पत्नी नंदलाल, रमेश पुत्र धनई,माया पत्नी देवशरण, रंभा पत्नी महादेव, भागवत पुत्र सोहन,उर्मिला देवी पत्नी राज कुंवर, केदार पुत्र सुखलाल का इलाज सीएससी पर चल रहा है। उनके परिजन मौके पर मौजूद हैं।