अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक एनिमेटेड फोटो पोस्ट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार पर तंज किया है।
कांग्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक गरीब व्यक्ति जिसके बदन पर नाम मात्र के फटे-पुराने कपड़े हैं और वो अकड़ू बैठा हुआ है। उसकी पीठ पर प्रधानमंत्री मोदी जैसा दिखने वाले एक व्यक्ति को चित्रित किया गया है जिसने कंधे पर अडानी से मेल खाते एक व्यक्ति को बिठा रखा है। फोटो के माध्यम से ये दिखाया जा रहा है कि अमीरों के इशारों पर चलकर सरकार गरीबों के साथ ज्यादती कर रही है।
इस फोटो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस के एक्स हैंडल पर लिखा है, “हिंदुस्तान में अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार बढ़ती जा रही है। अमीर.. और अमीर होते जा रहे हैं, वहीं गरीब.. और गरीब होते जा रहे हैं।”
World Inequality Report का हवाला देते हुए कांग्रेस ने आगे लिखा है कि देश की आधी आबादी यानी करीब 70 करोड़ लोग सिर्फ 5,930 रुपये महीना कमा रहे हैं। वहीं देश के टॉप 1% लोग यानी करीब 1.4 करोड़ लोग 4,41,666 रुपये महीना कमा रहे हैं।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, “नरेंद्र मोदी अमीरों की सरकार चला रहे हैं और अमीरों को फायदा पहुंचाने वाली नीतियां ही बना रहे हैं।”
हिंदुस्तान में अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार बढ़ती जा रही है।
अमीर.. और अमीर होते जा रहे हैं, वहीं गरीब.. और गरीब होते जा रहे हैं।
World Inequality Report के मुताबिक…
• देश की आधी आबादी यानी करीब 70 करोड़ लोग सिर्फ 5,930 रुपये महीना कमा रहे हैं
• वहीं देश के टॉप… pic.twitter.com/JZqN3A6TcA
— Congress (@INCIndia) July 11, 2024
नोटेबंदी से लेकर GST पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आगे लिखा, “वे कभी महंगाई बढ़ाकर गरीबों को लूटते हैं, तो कभी नोटबंदी और गलत GST लगाकर छोटे दुकानदारों को बर्बाद कर देते हैं। अमीरों के लाखों-करोड़ों रुपयों का कर्ज माफ हो जाता है, लेकिन गरीबों को महज कुछ हजार के कर्ज के लिए खुदकुशी करनी पड़ती है।”
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा, “मोदी सरकार गरीबों की जेब से पैसा छीनकर अमीरों की तिजोरी भर रही है- गरीबों को गरीब और अमीरों को और अमीर कर रही है।”