दिल्ली, हरियाणा से लेकर यूपी- बिहार समेत पूरा उत्तर भारत में इस समय भीषण ठंड का प्रकोप झेल रहा है।

बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड से उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर के साथ ठिठुरन बढ़ गई है और अभी भी ठंड से उत्तर भारत को राहत मिलती नहीं दिख रही है।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को भी ठंडा दिन रहा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत जितना ही है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

शहर में बुधवार सुबह 7:30 बजे सफदरजंग में सबसे कम दृश्यता 700 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में 8:30 बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई।

मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मौसमी औसत से छह डिग्री कम है।

इस बीच कई राज्यों में बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है। सर्दी में बारिश होने की वजह से तापमान लगातार गिर रहा है। उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यही नहीं पूरे प्रदेश भर में बर्फीली हवाएं यानी शीतलहर की तीव्रता में तेजी देखी गई है। हालांकि प्रदेश में कोहरे में थोड़ी कमी देखी गई है।

कोहरे का असर रेल से लेकर हवाई ट्रैफिक पर पड़ रह है। कोहरे के कारण उड़ाने प्रभावित हो रही हैं तो ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे और शीत लहर के कारण कुल 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

तेज धूप न निकलने के कारण लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं। लोग घरों में मोटी रजाई के अंदर दुबके हैं या हीटर जलाकर कमरे को गर्म रख रहे हैं। बाहर अलाव का सहारा है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी इस ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है.
आईएमडी ने अगले 7 दिनों के मौसम का हाल बताया है. IMD ने बताया पारा गिरने से भीषण ठंड जारी रहेगी।

मौसम विभाग ने आज भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

शहर भर के कई स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में पीएम2.5 का स्तर 307 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में और पीएम10 का 181 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा। सीओ (कार्बन मोनोऑक्साइड) 135 या ‘मध्यम’ पर था।

शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को ‘अच्छा’; 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’; 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’; 201 और 300 के बीच ‘खराब’; 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’; तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर भी पीएम2.5 का स्तर 292 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी है, जबकि पीएम10 का स्तर 166 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights