बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम के साथ ब्रिटेन में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया।
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर किया, जिसमें वह फिल्म के क्रू मेंबर के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराते नजर आ रहे हैं। रील में अभिनेता ने सफेद टी-शर्ट, नीली जैकेट और ट्राउजर पहन रखी है।
उन्होंने ए.आर. रहमान के मशहूर संगीत ‘मां तुझे सलाम’ के साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इस विशेष दिन पर घर, परिवार और अपने देश से दूर हूं, लेकिन यहां से भारत की महानता, भावना और हमारे लोगों की ताकत का जश्न मनाना उतना ही सार्थक और शक्तिशाली लगता है। आप सभी को ‘सन ऑफ सरदार 2’ टीम की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।” अभिनेता के इंस्टाग्राम पर 1.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अजय देवगन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1991 में मधु के ऑपज़िट एक्शन रोमांस फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी। कुकू कोहली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अरुणा ईरानी, जगदीप और अमरीश पुरी भी थे।
इसके बाद वह ‘दिव्य शक्ति’, ‘दिल है बेताब’, ‘दिलवाले’, ‘विजयपथ’, ‘हलचल’, ‘गुंडाराज’, ‘दिलजले’, ‘इश्क’, ‘मेजर साब’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘होगी प्यार की जीत’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कच्चे धागे’, ‘राजू चाचा’, ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रेट’ और ‘गंगाजल’ जैसी फिल्मों में नजर आए।
अजय ‘जमीन’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘खाकी’, ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘राजनीति’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘सिंघम’, ‘रेड’ , भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, ‘आरआरआर’, ‘रनवे 34’ और ‘दृश्यम’ का भी हिस्सा रहे।
अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म ‘मैदान’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने 1952 और 1962 के बीच भारत के फुटबॉल कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्माण आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने किया था। निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया था।
अजय देवगन ने नीरज पांडे की लिखी और निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर ‘औरों में कहां दम था’ में भी अभिनय किया। इसमें उनके साथ अभिनेत्री तब्बू, अभिनेता जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर भी नजर आए। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘सिंघम अगेन’, ‘रेड 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ हैं।