भारतीय रेलवे लगातार अपनी हाईटेक ट्रेन वंदे भारत की संख्या बढ़ा रहा है। ये रफ्तार के मामले में पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, अब ये सफाई के मामले में नया कीर्तिमान रचने वाली है। आज यानी 1 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी।
वैसे तो अभी तक वंदे भारत ट्रेनों को साफ करने में 3-4 घंटे का वक्त लग जाता था, लेकिन अब भारतीय रेलवे ऐसी तकनीकी अपनाने जा रहा, जिससे ये ट्रेन 14 मिनट में ही साफ होकर रेडी हो जाएगी।
रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इन ट्रेनों को ’14 मिनट में चमत्कार’ (14-minute miracle) के तहत कवर किया जाएगा। इसको 1 अक्टूबर से ‘स्वच्छता-ही-सेवा’ अभियान के हिस्से के रूप में भारतीय रेलवे के टर्मिनल स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा। इसकी औपचारिक शुरुआत दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से होगी।
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर इस अभूतपूर्व पहल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, देशभर में 32 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें इस त्वरित सफाई तंत्र को अपनाएंगी।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे जापान की बुलेट ट्रेनों को टक्कर देने की योजना बना रहा है। उन्हें सफाई में 7 मिनट का वक्त मिलता है। उन्हीं की तरह अब वंदे भारत को 15 मिनट से कम वक्त में रेडी कर दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत के हर कोच की सफाई के लिए चार सफाई कर्मचारियों की डेडिकेटेड टीम होगी। इन स्टॉफ को इसकी सफाई से जुड़ी हर बारिक ट्रेनिंग दी जाएगी। बार-बार प्रैक्टिस से उनकी सफाई की रफ्तार और तेज हो जाएगी।
आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से भारत में निर्मित है। ये कई हाईटेक सुविधाओं से लैस है। साथ ही इसकी रफ्तार 200 किमी प्रति घंटे है। रेलवे भी इनकी संख्या बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है।