आज खत्म हो रहे संसद के मॉनसून सत्र और लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी और अपने सहयोगी दलों के प्रवक्ताओं की एक बैठक आयोजित की है। इस बैठक में प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी कि मीडिया में कैसे बयानबाजी करनी है। विपक्ष के सवालों का कैसे बिना घबराए जवाब देना है? इसके साथ ही विपक्ष को बहस के दौरान कैसे घेरना है इस पर विस्तार से चर्चा होगी। यह बैठक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी।
दिल्ली में होने वाली NDA प्रवक्ताओं के बैठक की शुरुआत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के संबोधन से होगा। वहीं इस बैठक का समापन भाषण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देंगे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी और यह रणनीति तैयार की जाएगी कि राजग प्रवक्ताओं को मीडिया के समक्ष कैसे बोलना चाहिए। सूत्रों के अनुसार बैठक में NDA के सभी दलों से दो-दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा UP से अपना दल (एस), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) और निषाद पार्टी के प्रवक्ता भी सम्मिलित होंगे। सुभासपा से अरुण राजभर और पीयूष मिश्रा और निषाद पार्टी से राजीव यादव और अमित निषाद मौजूद रहेंगे। बैठक के एक सत्र को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा अनुराग ठाकुर और अनुप्रिया पटेल भी अपना वक्तव्य दे सकते हैं।