उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी को हुई हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार हो गया है। आरोपी अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा और शलभ पांडे ने दावा किया है कि उत्तराखंड पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बता दें, 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के बाद आरोपी अब्दुल मलिक फरार चल रहा है।
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तार की बाद हल्द्वानी एडीजे फर्स्ट की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई है। अब्दुल मलिक के वकील ने यह अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। बता दें, 27 फरवरी को अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी।