प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबू धाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) सोसायटी इस विशाल हिंदू मंदिर का निर्माण कराया है। अबू धाबी में 27 एकड़ भूमि पर बने इस मंदिर में भारतीय संस्कृति और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पहचान का अनूठा मिश्रण है।
यूएई में आज हो रहे हिंदू मंदिर के उद्घाटन को लेकर यहां के भारतीयों में भारी उत्साह है। बता दें कि यूएई में 35 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो देश की कुल जनसंख्या का 35 फीसदी है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण में 700 से ज्यादा सांस्कृतिक कलाकारों की एक प्रदर्शनी शामिल है, जो भारतीय कलाओं की विशाल विविधता को जीवंत करती है। इस कार्यक्रम को लेकर न सिर्फ यूएई में बल्कि दुनियाभर के भारतीयों में खासा रोमांच देखा जा रहा है।
इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से किया जा रहा है। इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात ने दान में जमीन दी है। इस मंदिर में गंगा और यमुना का पवित्र जल, और साथ ही राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल भी किया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी आज अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात में तीन और हिंदू मंदिर हैं, लेकिन वे सभी दुबई में स्थित हैं। इसी के साथ अबू धाबी में बना यह पहला पारंपरिक हिन्दू मंदिर होगा।
- सुबह 8:00 बजे – सेंट रेजिस होटल में भारतीय विदेश सचिव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
- 10:30-11:20 बजे – दुबई के अमीर के साथ पीएम मोदी बातचीत करेंगे।
- 11:25 बजे – पीएम मोदी इंडिया मार्ट का शुभारंभ करेंगे।
- 11:40 -12:10 बजे – मेडागास्कर के साथ पीएम की द्विपक्षीय वार्ता होगी।
- 12:20-1240 बजे – विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का संबोधन।
- 16:30 – 19:30 बजे – बीएपीएस मंदिर का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।
- 20:05 बजे – पीएम मोदी दोहा के लिए रवाना होंगे।
- 20:30 बजे – पीएम मोदी दोहा पहुंचेंगे।
- 21:45 – 22:45 बजे – कतर के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की बैठक होगी।