बिजनौर में पांच पुलिसकर्मियों की हैरान कर देने वाली हरकत सामने आई है। नूरपूर थाने में तैनात पांच सिपाही लंबे समय से एक होटल से फ्री में खाना पैक करा रहे थे। ये सभी पुलिस महकमें के सीनियर अफसरों के नाम पर खाना पैक कराते थे। रोजाना कई-कई लोगों का फ्री में खाना पैक करके जब होटल मालिक थक गया तो उसने पुलिस अफसरों से ही शिकायत कर दी। अब पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसपी ने होटल मालिक की शिकायत पर सभी पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए इनके खिलाफ जांच बैठा दी है। इस पूरे मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर सर्वम कुमार को दी गई है। प्राथमिक जांच में पांचों पुलिसकर्मियों के नाम कपिल तेवतिया, हिटलर खान, विकास बैसला, अमित और राहुल हैं। पांचों को फिलहाल थानें से हटाकर लाइन भेज दिया गया है। अब इनके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने होटल मालिक के बयान भी दर्ज किए हैं। इसके साथ-साथ होटल के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी निकाली जा रही है।
फिलहाल इस मामले में जांच शुरू हो गई है। प्राथमिक शिकायत के आधार पर पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर इनके खिलाफ आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी।