झारखंड में बोकारो जिले के चन्द्रपुरा में स्थापित दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सर्च ऑपरेशन में सीआईएसएफ ने फायरिंग की। यह सर्च ऑपरेशन चन्द्रपुरा सीआईएसएफ यूनिट के उप समादेष्टा नकुल कुमार वर्मा के अगुवाई में किया गया। उप कमांडेंट नकुल कुमार वर्मा ने बताया कि सीटीपीएस संयंत्र परिसर में असमाजिक तत्वों द्वारा संयंत्र परिसर की सुरक्षा को बाधा पहुंचाने एवं चोरी की नीयत से बार- बार संयंत्र परिसर में घुसपैठ के प्रयासों के कारण सीआईएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सीआईएसएफ ने संयंत्र के अलग- अलग स्थानों में एक साथ कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया, जिसमें संयंत्र में रात्रि पारी में कार्यरत श्रमिकों के गेट पास भी जांच की गई।
वर्मा ने बताया कि आगे भी स्थानीय पुलिस/ सहयोगी एजेंसियो के साथ मिलकर असामाजिक तत्वो के विरूद्व संयंत्र परिसर एवं स्थानीय क्षेत्रो में भी इस तरह के संयुक्त ऑपरेशन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संयंत्र एवं कर्मियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हर हाल में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सीआईएसएफ का पहला दायित्व संयंत्र एवं कर्मचारी की सुरक्षा एवं संरक्षण है।