महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर के संतोष गायधनी ने वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे को जान से मारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि गायधनी का कृषि को लेकर पुराना विवाद है। गायधनी का आरोप है कि प्रशासन और कुछ अन्य लोग उनके साथ अन्याय कर रहे हैं। संतोष गायधनी ने चेतावनी दी है कि 1 मई को वह रालेगणसिद्धि जाएंगे और हजारे को मार देंगे क्योंकि उनसे इस मुद्दे पर मिलने का कोई फायदा नहीं हुआ है।
श्रीरामपुर तालुका के निपानी वडगांव के गायधने का आरोप है कि कुछ लोग प्रशासन से हाथ मिलाकर उनके परिवार के साथ अन्याय कर रहे हैं। गायधने ने शिकायत की है कि गांव के करीब 96 लोगों ने हमें तरह-तरह से परेशान किया है। इसलिए उनका परिवार भय के माहौल में जी रहा है।
उन्होंने इस संबंध में पुलिस, प्रशासन, मंत्री और अन्ना हजारे से मदद की गुहार लगाई ली। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अंतत: गायधने ने राष्ट्रपति से आत्महत्या करने की अनुमति भी मांगी है। गायधने का यह भी आरोप है कि हजारे ने उनकी परेशानियों पर ध्यान नहीं दिया। एक वीडियो में गायधने कथित तौर पर कह रहे है कि वह 1 मई को रालेगणसिद्धि जाकर अन्ना हजारे की हत्या करेंगे।
बताया जाता है कि गायधने का कृषि विवाद करीब पांच साल से चल रहा है। उनके द्वारा दायर एक याचिका के कारण अन्य किसानों को नोटिस भेजा गया। जिस वजह से यह विवाद बढ़ गया।
गायधने ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक आम किसान हूं। मेरे परिवार के खेत से जुड़े विवाद के चलते 96 लोगों ने मिलकर मुझे और मेरे परिवार के लिए आत्महत्या करने वाला समय ला दिया है। मेरे खिलाफ एक दलित महिला पर अत्याचार का झूठा केस दर्ज कराने की साजिश भी रची गई। अगर इन सभी मामलों की जांच नहीं हुई और दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं 1 मई 2023 को समाजसेवी अन्ना हजारे की हत्या कर दूंगा. मैंने इस मामले में उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीरामपुर को विस्तृत शिकायत दी है।
गायधने के इस पोस्ट के बाद श्रीरामपुर के पुलिस उपाधीक्षक संदीप मिटके ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गायधने को हिरासत में ले लिया। श्रीरामपुर थाने में मामले की जांच चल रही है।