उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवरनाथ के पास एक रेस्टोरेंट में एसओजी और पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने पांच जोड़े युवक-युवती व होटल के मालिक और मैनेजर सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि सभी के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कई दिन से यह सूचना थी कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने कल देर शाम यह कार्रवाई करते हुए पांच युवक और पांच युवती के अलावा होटल मालिक विशाल सिंह व मैनेजर सर्वेश यादव दोनों की गिरफ्तारी की गई है।
कंधरापुर थाने में अपराध संख्या 87 /24 धारा 3,4,5 और 7 के तहत अनैतिक व्यापार(निवारण) अधिनियम 1956 में दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके पास से आपत्तिजनक सामान चार वाहन व अन्य सामान बरामद किए है।
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से सियासत गरमा गई है। कुछ नेताओं ने मुख्तार अंसारी की मौत को हत्या करार दिया है तो किसी ने मुख्तार को शहीद तक कह दिया है। वहीं, अब समाजवादी पार्टी के विधायक ने मुख्तार को गरीबों का मसीहा कह दिया। उन्होंने कहा कि वह एक “रॉबिनहुड” थे, “गरीबों के मसीहा” थे। उन्होंने मीडिया से कहा कि, ‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर पचासों मुकदमे हैं, पहले उन्हें माफिया कहिए।”