हरियाणा के नूंह हिंसा को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के पीछे एक बड़ा गेम प्लान था। अनिल विज ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि हिंसा करने वाले लोग मंदिरों के बगल की पहाड़ियों पर चढ़ गए, उनके हाथों में लाठियां थीं और वे अंदर जाने के रास्तों पर इकट्ठा हो गए। यह सब एक साजिश के तहत बनी योजना के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच के बिना किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते। अनिल विज ने मौजूदा हालात की जानकारी देते हुए का कि हालात में सुधार होने पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएगी।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा को बडे गेम प्यान का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि लोग मंदिरों के बगल की पहाड़ियों पर चढ़ गए। उन लोगों के हाथों में लाठियां थीं। किसी न किसी ने लाठियों की व्यवस्था की होगी। इतना ही नहीं वहां पर गोलियां चल रही थीं। एंट्री प्वाइंट पर लोग जमा हो गए थे। यह सब एक योजना के बिना संभव नहीं हो सकता। कुछ लोगों ने हथियारों का भी इंतजाम कर रखा था। ये सब एक योजना का हिस्सा है। इसकी गहनता से जांच की जाएगी।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में अब तक 102 FIR दर्ज की गई हैं। 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 80 लोग एहतियातन हिरासत में हैं। विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद मुस्लिम बहुल नूंह में हुई झड़पों में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई।
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और स्कैनिंग के लिए तीन सदस्यों की एक समिति बनाई गई है। ये समिति बीती 21 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के दौरान सोशल मीडिया के फेसबुक, टवीटर, व्हाट्सएप प्लेटफार्म को स्कैन करेंगी। इस दौरान किसी ने भी उत्तेजनात्मक पोस्ट डाली होगी तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी।
अनिल विज ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम बुलडोजर चलाएंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिंसा की साजिश रची है, उनको नतीजे भुगतना होगा। जनता को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति से की जाएगी। अनिल विज ने कहा कि पुलिस लोगों के बयान दर्ज कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
एक प्रेस कांफ्रेंस में नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि उन्हें अब तक झड़पों के पीछे कोई मास्टरमाइंड होने का कोई संकेत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में अलग-अलग तत्वों के शामिल होने का पता चला है। जिनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।