मोरना। चीनी मिल में गन्ना डालकर आधी रात को घर लौटा किसान घर के बरामदे में सोया हुआ था कि यमराज बनकर आये पड़ोसी युवक ने अचानक किसान के सिर पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार करते हुए किसान की निर्ममतापूर्वक हत्या कर डाली।

हत्यारोपी युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गहनता से घटना की जांच की तथा हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त हो गयी है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी ने हत्यारोपी को नामजद करते हुए कार्रवाई की माँग की।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव इलाहाबास निवासी 55 वर्षीय राजबीर पाल गुरुवार की शाम भैंसा बोगी द्वारा मोरना चीनी मिल में  गन्ना डालने गया था। आधी रात को राजवीर पाल घर वापस लौटा तथा घर के बरामदे में चारपाई पर सो गया। सुबह सवेरे पड़ौस की ही युवती के शोर मचाने पर राजबीर के परिजन जाग उठे तो उन्होंने राजबीर को खून से लथपथ हालत में देखा तो सन्न रह गये।

आनन फानन में राजबीर को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजबीर की हत्या से गांव में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने घटना की विस्तार से जानकारी कर गहनता से जांच की व राजबीर के शव को अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया तथा फरार हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन परिजनों को दिया।

मृतका की पत्नी सुदेश देवी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि पड़ौस में रहने वाले युवक चंकित उर्फ अंकित ने उसके पति पर फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी तथा आरोपी आला ए कत्ल फावड़े को पानी के ड्रम में फेंक कर फरार हो गया।  हत्यारोपी चंकित नशे का आदि बताया गया है, जो घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया।

चंकित को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की दो टीम गठित की गयी हैं। मृतक राजबीर के परिवार में पत्नी सुदेश देवी पुत्र अर्जुन व रोहित हैं। शादीशुदा बेटी रूबी भी फिलहाल मायके में आई हुई है। राजबीर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

रहस्य बना राजबीर की हत्या का कारण: मृतक राजबीर अपनी बीस बीघा भूमि में खेतीबाड़ी करता था। परिजनों के अनुसार राजबीर का किसी से कोई विवाद व रंजिश भी नही है। 19 वर्षीय चंकित ने भोले-भाले अधेड़ किसान राजबीर की निर्ममतापूर्वक हत्या क्यूं की यह रहस्य अभी बरकरार है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights