बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा  की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने कई विवादों में घिरने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है। फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी। अब इसे रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। रिलीज के पांच दिनों के भीतर ही ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। वहीं छठें दिन भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई करती दिख रही है।

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद से ही अधिक से अधिक लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.03 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। अब फिल्म की कमाई को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.50 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है। बता दें कि कमाई के आंकड़े अनुमानित है। अभी अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई के असल आंकड़े सामने आने बाकी है। आपको बताते चले कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने 5वें दिन 11.14 करोड़ रुपये कमाए थे।

 

गौरतलब है कि अदा शर्मा फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म की स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हो रही है। कई लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इन सभी विवादों का फायदा फिल्म को मिल रहा है। 40 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ने 5 दिन में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। इन आंकड़ों को देखने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights