अतीक अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहली बार प्रयागराज पहुंचे। अतीक के घर से 3 किमी दूर सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये प्रयागराज की धरती है। यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती है। प्रकृति न्याय जरूर करती है। अतीक और अशरफ का बिना लिए ही उन्होंने कहा कि जो जैसा करता है, वैसा ही फल भुगता है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार का अड्डा बना लिया था। ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है। न सहती है। सबका हिसाब बराबर कर देती है। लड़कों के हाथ में तमंचे देने वालों की दुर्दशा सब देख चुके हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में भाजपा ने सामान्य कार्यकर्ता को महापौर का प्रत्याशी बनाया है। भाजपा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की पार्टी है। उन्होंने आगे कहा, 2019 में कुंभ को बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने भव्य और दिव्य रूप में अयोजित किया। उस वक्त, अभिलाषा गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम ने अच्छा काम किया। अब 2025 में फिर कुंभ आएगा। प्रयागराज के महापौर के नेतृत्व में फिर भव्य कुंभ का साक्षी बन सके, इसलिए मैं प्रयागराज आया हूं।”
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज किसी को निराश नहीं करता है। वैश्विक मंच पर भारत को लेकर लोगों का नजरिया बदल चुका है। प्रयागराज अपनी अध्यात्म और न्याय पाने के लिए जानी जाती है। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने प्रयागराज को स्मार्ट सिटी बना दिया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, सांसद विनोद सोनकर, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन समेत प्रयागराज के सभी विधायक मंच पर मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights