मुजफ्फरनगर। अतीक और अशरफ की हत्या के मद्देनजर प्रदेश भर में धारा 144 लागू किए जाने के मद्देनजर पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को चौक पर होने वाले मां भगवती जागरण की अनुमति नहीं दी। जिसको लेकर हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। हिंदूवादी संगठन से जुड़े नेता ने जागरण की अनुमति न मिलने पर चेतावनी देते हुए कहा यदि हृदय स्थली शिव चौक पर मां भगवती का जागरण नहीं हुआ तो वह परिवार सहित नगर कोतवाली पहुंचकर आत्मदाह कर लेंगे। मुजफ्फरनगर में अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में शिव चौक पर वर्षों से मां भगवती जागरण होता आ रहा है। शनिवार रात प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर दी गई थी। रविवार को शिव चौक पर अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यकर्ता रात को होने वाले मां भगवती जागरण की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान रविवार शाम मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान और अन्य पुलिस अधिकारियों ने जिले में लागू निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए रात में होने वाले मां भगवती जागरण को स्थगित करने की बात कही। इस पर अपने आप को अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने पुलिस को चेतावनी दी की यदि मां भगवती जागरण कैंसिल किया गया, तो वह अपने परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह कर लेगा। इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं से पुलिस अधिकारियों की जमकर धक्का-मुक्की हुई। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की वे किसी भी सूरत में मां भगवती का जागरण स्थगित नहीं होने देंगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धारा 144 लागू होने का हवाला दिया। पुलिस की मौजूदगी में अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। योगेंद्र वर्मा ने कहा कि अगर यह जागरण नहीं हुआ तो में अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस पर जाकर आत्मदाह कर लूगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी मुजफ्फरनगर पुलिस की होगी। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ मां भगवती का गुणगान हो गांव किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक भाषण नहीं होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights