माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड पर विपक्ष योगी सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहा है। इसी बीच प्रयागराज के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने राजकुमार सिंह रज्जू ने माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग कर डाली। कांग्रेस नेता रज्जू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अतीक को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्ग ए खाक करना चाहिए था। हालांकि इस बयान पर पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए रज्जू को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने रज्जू को पार्टी से निकालने की जानकारी दी।
अतीक के पक्ष में बयान देने वाले राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता बताए जा रहे है। राजकुमार को कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से प्रत्याशी बनाया है। पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। राजकुमार का विवादित बयान वायरल होने पर कांग्रेस पार्टी ने उन कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
वहीं महाराष्ट्र के बीड जिले में भी अतीक और अशरफ को लेकर दो पोस्टर लगे। मजालगांव के चौक पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। सूचना मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने इस पोस्टर को तुरंत हटवा दिया है। इसके साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बीड पुलिस अतीक गैंग से कोई रिश्ते है क्या? उसकी भी जांच कर रही है।