प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में माफिया से नेता बने अतीक अहमद सहित उसका पूरा परिवार पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के पूरे परिवार के सभी लोग नामजद किए गए हैं। अगर हम इस मामले में बात गैंगस्टर अतीक अहमद से शुरु करें तो वो खुद इस समय प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। वहीं उसके दोनों बड़े लड़के उमर और अली राज्य की अलग-अलग जेलों में बंद हैं, तीसरा बेटा फरार चल रहा है, वहीं 2 बेटे नाबालिग हैं लेकिन वो भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपने दोनों नाबालिग बेटों के लापता होने की अर्जी सीजीएम कोर्ट में दायर की थी, जिसमें उसने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उनके बेटों को अवैध तरीके से रखा गया है। इस मामले को लेकर गुरूवार को सीजेएम प्रयागराज की अदालत में सुनवाई होगी। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कोर्ट द्वारा पूछे जाने पर पुलिस ने अतीक के नाबालिग बेटों एहजम और आबान को बाल सुधार गृह में रखे जाने की बात कही थी।आपको बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को बुधवार को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया था। जहां पर दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। अतीक अहमद को अहमदाबाद के साबरमती जेल से सड़क मार्ग द्वारा प्रयागराज लाया गया। यह दूसरी बार है जब अतीक अहमद को 16 दिनों में प्रयागराज लाया गया है। इस दौरान जब रास्ते में अतीक की बैन रुकी तो उसने नीचे उतरकर मीडिया से कहा कि उसका परिवार बर्बाद हो चुका है, माफियागिरी तो पहले खत्म हो गई है, अब तो बस रगड़ा जा रहा है।