कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की उत्तराखंड इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की जिसमें यह फैसला किया गया कि पार्टी सेना में भर्ती से जुड़ी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेगी। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी इस पदयात्रा का हिस्सा बनेंगे।