लखनऊ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे। तीनों नेताओं ने मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान प्रेसवार्ता करते हुए नीतीश ने कहा कि हम सबको एक करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आने वाले 2024 के लोक सभी के चुनाव में भाजपा को हराया जा सके।
इसके साथ ही बिहार के सीएम ने कहा कि देश आगे बढ़े यहां पर कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ प्रचार-प्रसार हो रहा है। ऐसी स्थिति में अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है और उसी सिलसिले में आज हम लोग भी बैठ कर के बात किए हैं। जैसा इन्होंने कहा हम लोगों ने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम लोग एकजुट करें और मिलकर के सब लोग काम करेंगे ताकि इस देश का आगे बढ़े और बीजेपी से से मुक्ति मिले।
नीतीश ने कहा कि देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में यह लोग हैं लोगों को जानना चाहिए सब चीजों को और काम क्या हो रहा है काम सिर्फ प्रचार का हो रहा है इसलिए इन सब चीजों को देखते हुए ही सब लोगों से बातचीत हो रही है और आज भी बातचीत हुई है बड़ी खुशी की बात हुई और हम लोग इतना ही कहेंगे कि हम लोग सब एक साथ मिलकर के अधिक से अधिक पार्टियों को एक साथ मिलाकर के जो आगे बढ़े और अगला चुनाव है उस चुनाव में सब एक साथ मिल कर के अगर लड़ेंगे तो बहुत ही अच्छा फायदा होगा और देश के हित में होगा।