आज यानी 11 अक्टूबर को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता जय प्रकाश नारायण की जयंती है। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर यानी JPNIC में माल्यार्पण करने का ऐलान किया है। अब इस बात यूपी सरकार और समाजवादी पार्टी आमने सामने खड़ी हो गई है। एक तरफ अखिलेश यादव ने पिछली साल की तरह इस साल भी माल्यार्पण करने की जिद ठान ली है तो दूसरी तरफ प्रशासन उन्हें रोकने पर अड़ी हुई है। पिछले साल, JPNIC का गेट नहीं खोला गया तो अखिलेश गेट कूदकर अंदर गए थे।
वहीं, वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा, “सत्ता के मद में चूर भाजपा लोकतंत्र की बैरिकेडिंग करना चाहती है। सत्ता का तंत्र कभी लोक के तंत्र पर भारी नहीं हो सकता। अतीत से सबक लीजिए सरकार! लोकतंत्र में तानाशाही लंबी नहीं चलती।”
आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जय प्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव के माल्यार्पण के कार्यक्रम को लेटर जारी किया है। लेटर में लिखा गया है कि JPNIC निर्माण स्थल है। यहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है। बारिश के कारण JPNIC में जीव-जंतु हो सकते हैं, इसलिए प्रतिमा पर माल्यार्पण करना सुरक्षित और उचित नहीं है। इस पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए लिखा, “किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।”